पीएम-सीएम को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार:सीतापुर में इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर की थी अभद्र टिप्पणी

सीतापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी कर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर आपत्तिजनक बातें कही थीं, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के शाह महोली गांव का है। यहां के निवासी 14 वर्षीय जुनैद ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो बनाकर अपलोड किया, जिसमें उसने बरेली में हाल ही में हुए दंगे के बाद पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी भी दी। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वीडियो सामने आने पर पुलिस ने की कार्रवाई पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और आरोपी की पहचान शाह महोली निवासी जुनैद के रूप में की। इसके बाद कोतवाली देहात पुलिस टीम ने उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी से मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।एएसपी उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या भड़काऊ टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस साइबर सेल लगातार निगरानी रख रही है ताकि ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BYbteG6