पीएचसी प्रभारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:लखनऊ में इलाज के दौरान तोड़ा दम, जहरील पदार्थ खाने का मामला

लखीमपुर खीरी के फरधान स्थित सीएचसी की पीएचसी कालाआम के प्रभारी डॉ. विनोद कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई। शनिवार को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉ. विनोद कुमार पिछले पांच वर्षों से यहां तैनात थे। उन्होंने शुक्रवार देर शाम जहरीला पदार्थ खाया। जानकारी मिलने पर स्टाफ सदस्यों ने उन्हें ओयल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। सीएचसी फरधान के अधीक्षक डॉ. अमित बाजपेई ने बताया कि डॉ. विनोद गाजीपुर जिले के निवासी थे और पीएचसी में बने आवास में रहते थे। उन्होंने जहर क्यों खाया, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर उनके गृह जिले गाजीपुर चले गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि डॉ. विनोद कुमार कुछ समय से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार रात उन्हें जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से उन्हें केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया था। सीएमओ ने भी जहर खाने के कारण की जानकारी न होने की बात कही।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JzD0v6L