पिता-भाई की मौत से परेशान युवक ने किया सुसाइड:कोरोना महामारी के दौरान गई थी जान, हरबंश मोहाल की घटना
हरबंश मोहाल में पिता व बड़े भाई की मौत के बाद से तनाव में चल रहे युवक ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह सोकर उठी विधवा मां व भाभी ने शव फंदे से लटकता देख तो चीख पुकार मच गई। जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। हरबंश मोहाल शिवम गुप्ता (32) प्राइवेट कंपनी में काम करता था। चकेरी निवासी रिश्तेदारी आदित्य गुप्ता ने बताया कि शिवम के पिता भगवान दीन व गाेलू की कोरोना महामारी के समय मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार में विधवा मां कमलेश व भाभी हैं। पिता व भाई की मौत के बाद से शिवम काफी परेशान रहता था। बुधवार शाम ड्यूटी से लौटने के बाद खाना खाकर वह कमरे में सोने चला गया। देर रात शिवम ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह सोकर उठी भाभी ने कमरे में जाकर देखा तो शिवम का शव फंदे से लटक रहा था। हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंची हरबंश मोहाल पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम भिजवाया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mNMKw4A
Leave a Reply