पिता इकलौते बेटे की लाश लेकर दौड़ता रहा:स्कूल का 250km भारी गेट गिरने से मौत, गांव में लोग बोले- बच्चों को पढ़ने नहीं भेजेंगे, प्रिंसिपल सस्पेंड

टाइम- 6.30 बजे (सुबह), 8 अक्टूबर। स्पॉट- धमोह गांव (प्रयागराज) प्राइमरी स्कूल का मेन गेट भरभराकर गिर गया। 250kg भारी लोहे के दरवाजे के नीचे 7 साल का इशू पाल दब गया। वो ठीक से तड़प भी पा रहा था, मगर सांस चल रही थी। उसके पिता मनोज पाल कुछ दूर पर ही मौजूद थे। वह गेट के पास आकर मदद के लिए चीखने लगे। 4-5 लोग दौड़ आए, मगर ठीक से दरवाजे को उठा नहीं पाए। किसी तरह से इशू को बाहर निकाला गया। गांव की CHC ले जाया गया, मगर इशू की सांस थम चुकी थी। सफेद कपड़े में लिपटी इशू की डेड बॉडी जब उसके घर पहुंची, तो पूरे गांव के लोग इकट्‌ठा हो गए। हर किसी के अंदर इस मौत का आक्रोश था। गांव के लोगों ने कहा- स्कूल के प्रबंधन ने हादसे के बाद जल्दबाजी में गेट की मरम्मत तो करवा दी है, मगर जब तक बच्चों की सुरक्षा को लेकर संतुष्टि नहीं होती है, हम बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। दरअसल, इस स्कूल में 8वीं तक क्लासेज चलती हैं, करीब 165 बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे में जर्जर लोहे के गेट से और बड़ा हादसा हो सकता था। इस लापरवाही को देखते हुए BSA प्रयागराज ने स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया। ADO पंचायत ने प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। DM मनीष कुमार वर्मा ने CDO हर्षिका सिंह को मामले की जांच 24 घंटे में करके रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। इसके बाद भी गांव में 7 साल के मासूम की मौत का गुस्सा बरकरार है। पढ़िए रिपोर्ट… पिता को पैरालाइसिस का अटैक, टहलाने ले जाता था इशू
प्रयागराज से करीब 30 Km दूर बहरिया ब्लाक में धमोह गांव है। दैनिक भास्कर टीम यहां पहुंची। गांव में एक छप्परनुमा घर में मनोज पाल अपने परिवार के साथ रहते है। घर में पत्नी कांति देवी, बेटा इशू और बेटी परी उर्फ अनुष्का है। मेहनत मजदूरी करके वह परिवार की जिम्मेदारी उठा रहे थे। परिवार के ज्यादातर लोग पोस्टमॉर्टम हाउस पर गए थे। घर के आंगन में महिलाएं रो रही थीं। मां कांति देवी रोते हुए कह रही थीं– अब किसके सहारे जिएंगे, वो हमारा अकेला बच्चा था, उस गेट ने मेरा परिवार ही खत्म कर दिया। गांव के लोगों ने बताया- एक महीने पहले मनोज को पैरालाइसिस का अटैक पड़ा। माइनर अटैक की वजह से उनकी रिकवरी तेज हुई। परिवार ने उनका इलाज कराया। अब वह कुछ ठीक हुए थे। डॉक्टर ने सुबह जल्दी उठकर टहलने की सलाह दी थी। चूंकि मनोज अकेले नहीं जा सकते थे, इसलिए अपने साथ इशू को ले जाने लगे। इशू ही रोज सुबह अपने पिता को सहारा देकर खेत पर टहलाने लेकर जाता था। मगर आज तो हादसा ही हो गया, मनोज ने अपना इकलौता बेटा खो दिया। गांव के लोगों की बातों को समझने के बाद हम स्कूल के पास पहुंचे। हालात देखने और स्टाफ से बात करके 2 फैक्ट क्लियर हुए- पहला- स्कूल की बाउंड्री के साथ 250kg भारी गेट लगा था। इसके दो पल्ले थे। एक तरफ का गेट ठीक था, जबकि दूसरी तरफ का गेट जिस लोहे के हुक पर टिका हुआ था। वो जर्जर हो गया था। इस बारे में स्कूल प्रबंधन को पता था, मगर प्रिंसिपल ने ठीक नहीं करवाया। दूसरा- स्कूल के साथ लगी हुई जमीन का विवाद बताया जा रहा है, इसलिए भी इस गेट की मरम्मत समय रहते नहीं करवाई जा सकी। हादसे के बाद गांव के लोगों का कहना था कि 1 बच्चे की जगह कई बच्चे भी हादसे का शिकार हो सकते थे। ऐसी लापरवाही करने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए। पिता बोले- मेरी आंखों के सामने मेरा बेटा मर गया हादसे की वजह समझने के बाद हम पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। यहां पिता मनोज पाल से मुलाकात हुई। हमने पूछा- क्या हुआ था? उन्होंने कहा- रोज की तरह आज सुबह बेटे ने ही मुझे बिस्तर से सहारा देकर उठाया। हम घर से निकले और वो मेरे पीछे-पीछे चलने लगा। गांव के बाहर धमोह कंपोजिट स्कूल है। मेरे लिए स्कूल के अंदर लगे हैंडपंप से बेटा पानी लेकर आया। मुझे बाथरूम लगी थी, इसलिए बेटा गेट के पास ही खड़ा हो गया। मैं 2 कदम ही चला था कि अचानक पीछे से आवाज आई। मेरी आंख के सामने मेरा इकलौता बेटा लोहे के भारी गेट के नीचे दब गया था। मैंने गेट उठाकर बेटे को निकालने की कोशिश की, मगर वो गेट मुझसे नहीं उठा। वो आगे कहते हैं- सुबह के साढ़े 6 बजे थे, स्कूल नहीं खुला था। जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों को मदद के लिए बुलाया। 5-6 लोगों ने मिलकर गेट हटाया। बेटे के मामा भी वहां पहुंच गए थे। उसे गोद में लेकर अस्पताल भागे। मगर उससे पहले ही बेटे ने गोद में दम तोड़ दिया था। उसकी नाक और कान से खून बह रहा था। भांजा कहता था, पापा का सहारा बनूंगा
अब हमने इशू के मामा इंद्रजीत पाल से बात की। वो कहते हैं- मेरा भांजा पिता की बीमारी के बाद उनका सहारा बन गया था। वह गांव के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में 4th क्लास में पढ़ाई करता था। स्कूल जाने से पहले वह अपने पिता को साफ सुथरा करता था। अब परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। अब बात सवालों के घेरे में आए स्कूल के प्रिंसिपल और गांव के प्रधान की… दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने दोनों से 1 ही सवाल पूछा- ये हादसा क्यों हुआ? प्रिंसिपल राम आधार कहते हैं- स्कूल में 2 तरफ से गेट है। दोनों गेट को पूर्व प्रधान के कार्यकाल में 5 साल पहले बनवाया गया था। जो गेट गिरा है, उसे 3 साल पहले मौजूदा प्रधान ने रिपेयर कराया था। स्कूल की बाउंड्री पूरी नहीं बन सकी थी, क्योंकि इसमें गांव के कुछ लोगों ने दीवानी का केस अदालत में दाखिल कर रखा है। स्कूल का गेट कितना जर्जर है? इसकी जानकारी मुझे नहीं थी। अगर होती तो वह जरूर ठीक करवा लेते। वहीं, गांव के प्रधान मानसिंह ने बताया- स्कूल में गेट खराब है, इसके बारे में स्कूल के प्रिंसिपल ने कभी मुझसे नहीं कहा, नहीं तो मैं खुद उसे ठीक करवा देता। कम से कम किसी बच्चे के जान तो नहीं जाती। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट-
भारी वजन से सीने की हड्डियां टूटी
बारिया के थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया- 8 अक्टूबर की सुबह स्कूल का गेट गिरने से बच्चे की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम में सामने आया कि भारी वजन से दबने की वजह से बच्चे की सीने की हड्‌डियां टूट गईं। सिर की एक बोन में फ्रैक्चर मिला है। पुलिस की मौजूदगी में बच्चे का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवव्रत कहते हैं- स्कूल में हादसे के बाद खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई। इसमें प्रिंसिपल की लापरवाही सामने आई है, उन्हें सस्पेंड किया गया है। इस मामले में DM मनीष कुमार वर्मा कहते हैं- बहरिया में कंपोजिट स्कूल का गेट गिरने से मासूम की मौत के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। सीडीओ हर्षिका सिंह 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपेंगी। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। BDO बहरिया कविता तिवारी ने बताया- प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ FIR कराने के लिए कह दिया गया है। ADO पंचायत रवि दत्त मिश्र ने बहरिया थाना में तहरीर दी है।
……… ये पढ़ें – कानपुर में मस्जिद के पास 2 स्कूटी में धमाका, 6 दुकानों की दीवारें चटकीं, 500 मीटर तक सुनाई दी आवाज, 6 घायल कानपुर में एक मस्जिद के पास खड़ी 2 स्कूटी में तेज धमाका हुआ। इससे बाजार में भगदड़ मच गई। लोग सड़क पर भागते नजर आए। धमाके से बाजार की 6 दुकानों की दीवारें चटक गईं। एक दुकान की फॉल सीलिंग गिर गई। धमाका इतना तेज था कि 500 मीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी। इस घटना में एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया है। बम स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य कलेक्ट किए। घटना मूलगंज थाना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 7:30 बजे हुई। पढ़िए पूरी खबर..

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lKpMbDj