पिछड़ा, दलित व मुस्लिमों को साधने आए थे चंद्रशेखर:प्रयागराज में सांसद ने 40 मिनट तक दिया भाषण, CJI पर हमले व IPS के सुसाइड का भी जिक्र

नगीना संसदीय सीट से सांसद व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद अब पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में हैं। इसी उद्देश्य से प्रदेश के अलग अलग शहरों में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया। प्रयागराज में कल 13 अक्टूबर को समापन हुआ। यहां कदीलापुर में उन्होंने जनसभा की और कई जनपदों से आए कार्यकर्ताओं के बीच में रहे। करीब 40 मिनट तक उन्होंने मंच पर भाषण दिया। वह सिर्फ दलित ही नहीं बल्कि पिछड़ों और मुस्लिमों को भी साधने का काम किए। दलित संतों को नमन करते हुए उन्होंने पहले खुद को दलितों को मसीहा बताने का काम किया। इसके बाद प्रदेश और देश में दलितों पर हो रहे जुल्म की चर्चा की। उन्होंने CJI पर हुए हमले और हरियाणा के IPS पूरन कुमार के सुसाइड की चर्चा भी किए। इसके बाद देर रात सर्किट हाउस में रूके कार्यकर्ताओं से मिले, उनकी समस्याएं सुनी। इशारों में मायावती को निशाने पर रखा चंद्रशेखर ने बिना नाम लिए बसपा की प्रमुख मायावती पर निशाना साधा। शायरी के अंदाज में कुछ पंक़्तियों के जरिए मायावती पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “उस नेता पर कब तक करोगे भरोसा, जो जालिम को बताता है गरीबों का मसीहा, जो कहता है हम सरकार के आभारी हैंं… समझे कि नहीं समझे? इस पर भीड़ से लोगों ने जवाब दिया समझ गए। दरअसल, चंद्रशेखर का यह इशारा मायावती की तरफ ही था। क्योंकि 9 अक्टूबर को ही लखनऊ में मायावती ने मंच से प्रदेश सरकार की तारीफ की थी। उन्होंने महिलाओं से सवाल किया। क्या आप यहां बैठी कोई माता या बहनें हवाई यात्रा कभी किया है या नहीं ? सभी महिलाओं ने हाथ दिखाकर नहीं में जवाब दिया। इसके बाद चंद्रशेखर ने फिर मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि आप यहां जहाज में कभी नहीं बैठी हो वहां ‘वो’ (मायावती) आपके नाम पर प्रतिदिन जहाज में घूमती हैं। हम 2 हजार नहीं.. बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे
आजाद ने दलित बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया। बोले, यदि हम आए तो हम हम आपको 2 हजार रुपये तो नहीं देंगे लेकिन गरीब बच्चों को दुनिया की सबसे अच्छी शिक्षा देंगे ताकि वह अच्छी नौकरी हासिल कर सके और डॉक्टर, इंजीनियर, IAS और IPS अफसर बन सके। अस्पताल ऐसा बनवाएंगे कि गरीबों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न हो और उन्हें बेहतर इलाज मिले। जिन गरीब के पास जमीन नहीं है उन्हें नौकरी देने का काम करेंगे। गरीब युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे। जिन्हें रोजगार नहीं है उन्हें रोजगार देंगे। जरूरतमंदों को उद्योगों से जोड़ने का काम करेंगे। ऐसा कानून लाऊंगा कि सामंतवादी लोग किसी गरीब का शोषण और अपमान नहीं कर सकेंगे। वोट हमारा-राज तुम्हारा, नहीं चलेगा
भाषण के अंत में उन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से आर्थिक सहयोग की भी बात कही। उन्होंने कहा, आपके लिए लड़ रहा हूं, मुझे अकेले न छोड़ देना। उन्होंने कहा, 2 दिन में QR कोड जारी करूंगा और उसमें अपने सामर्थ्य के हिसाब से सहयोग करना। भाषण के बाद समापन के दौरान उन्होंने कई नारे भी लगाए। हाथ उठाकर उन्होंने उनका समर्थन किया। मुल्क हमारा-राज तुम्हारा, नहीं चलेगा-नहीं चलेगा और वोट हमारा-राम तुम्हारा, नहीं चलेगा-चलेगा से पूरी जनसभा गूंज उठी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aPrFi5H