पिकअप की टक्कर से युवक की मौके पर मौत:महराजगंज में चचेरा भाई गंभीर घायल, चालक गिरफ्तार
महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में पिपरा खादर-पुरैना मार्ग पर बुधवार दोपहर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक अकिर (22) ने दम तोड़ दिया, जबकि उसका चचेरा भाई गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। जगदीशपुर, थाना भिटौली निवासी अकिर पुत्र झिनक अपने चचेरे भाई गोलू पुत्र मोनसरीम के साथ बाइक से परतावल जा रहे थे। गांव से परतावल की ओर मुड़ते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ी विशुनपुर गांव के पास वाहन सहित पकड़ लिया। बाद में चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के अनुसार, मृतक अकिर के दो भाई और तीन बहन हैं। उसकी शादी चार माह पहले ही हुई थी। वह रोजगार के लिए बाहर रहता था और पांच दिन पहले ही घर लौटा था। स्थानीय ग्रामीणों, जिनमें सद्दाम, आलम और अकरम शामिल हैं, ने बताया कि मौन से लेकर पकड़ी विशुनपुर तक सड़क के दोनों ओर घना झाड़-झंखाड़ और नरकट का जंगल है। इससे वाहनों को सामने से देखने में परेशानी होती है, जिसके कारण इस स्थान पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से झाड़-झंखाड़ हटवाने और सड़क चौड़ी कराने की मांग की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gAan7TN
Leave a Reply