पानी लेने के बहाने वाइस प्रिंसिपल ने हाथ पकड़ा:कुशीनगर में 7वीं की छात्रा बोली-मां के न रहने पर घर में घुसे
कुशीनगर में 7वीं की छात्रा ने सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। छात्रा ने कहा- सर ने मुझसे पानी लाने के लिए कहा। मैं पानी लेकर आई तो मेरा हाथ पकड़ लिया। फिर घूमने जाने के लिए बोलने लगे। आज मैं घर पर थी। मां बाहर काम से गई थी। तभी सर मेरे घर में घुस गए। किसी तरह मैं बच कर भागी। मां के आने पर सारी बात बताई। छात्रा की मां ने डॉयल 112 को फोन कर बुलाया। बेटी को लेकर स्कूल पहुंची। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरा मामला पडरौना कोतवाली क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है। पढ़ें क्या है पूरा मामला छात्रा ने बताया कि मैं पडरौना में पी-एम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती हूं। यहां प्रवीण कुमार पाण्डेय वाइस प्रिंसिपल पद पर तैनात हैं। स्कूल में 200 बच्चे पढ़ते हैं। 8 तक कक्षाएं चलती हैं। कल सुबह मैं घर से स्कूल पहंची। थोड़ी देर बाद सर भी आ गए। उन्होंने मुझे बुलाया और पानी लाने को कहा। मैं पानी लेकर आई और सर को देने लगी। तभी उन्होंने पानी न लेकर मेरा हाथ पकड़ लिया। मैंने छुड़ाना चाहा तो मुझसे पूछा घूमने चलोगी? इस पर मैंने मना कर दिया। तो वह दूसरी लड़की को अपने साथ घुमाने लेकर चले गए। आज सुबह मैं घर में सोई थी। मां घर के बाहर थी। तभी सर जी मेरे घर पहुंचे। दरवाजा खोलकर घर में घुस गए। मेरा नाम लेकर बुलाया। मैं जागी तो देखा सामने खड़े थे। मैं इन्हें देखते ही घर के बाहर भागी और मां को बुलाई। फिर सर जी चले गए। रसोइया के होते हुए बेटी से पानी मांगी छात्रा की मां ने बताया कि स्कूल में रसोईया के होते हुए भी टीचर ने बेटी से पानी मांगी। मौका देख उसके साथ गलत किया। मेरे घर भी पहुंच गए। बेटी डरी है। उसने घटना के बारे में मुझे बताया। इसलिए मैंने पुलिस से शिकायत की।
प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप बोले-गांव की राजनीति का शिकार हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप मिश्रा ने कहा कि यह विद्यालय कक्षा 8 तक संचालित है। यहां 200 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई करती हैं। मेरी तैनाती हाल ही में हुई है। चार्ज अभी प्रवीण जी के पास है।
वह बहुत ही आदर्श शिक्षक हैं। वह गांव की राजनीति का शिकार हुए हैं। अब तक कोई आरोप नहीं लगे थे। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। हमें लगता है कि शिक्षक को फंसाया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य ने कहा कि दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी गई है, जो तीन कार्यदिवस में रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।पडरौना कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ………………………………………… ये खबर भी पढ़ें … 5 साल की मासूम, 6 महीने में 2 बार रेप, कुशीनगर में 10 साल के आरोपी की मां बोली-500 रुपए लो; केस खत्म करो पड़ोस के 10 साल के बच्चे ने मेरी मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की। जब मैं शिकायत करने गई तो उसकी मां ने कहा कि 500 रुपए ले लो। मामले को यहीं खत्म कर दो। लड़का है गलती हो गई। ये सुनते ही मेरा खून खौल गया। क्योंकि 6 महीने पहले भी इसी लड़के ने मेरी बच्ची के साथ दरिंदगी की थी। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uaxDOkq
Leave a Reply