पसमांदा मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया:बाराबंकी में तस्वीर रखकर केक काटा, नई योजनाएं लाने पर की सराहना
बाराबंकी में पसमांदा मुस्लिम समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने अपने कार्यालय में आयोजन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री की तस्वीर के सामने केक काटा और शुभकामनाएं दीं। वसीम राईन ने प्रधानमंत्री मोदी को आजादी के बाद का पहला ऐसा नेता बताया। उन्होंने कहा कि मोदी ने दबे-कुचले और वंचित पसमांदा समाज की आवाज को मजबूती दी है। समाज के लिए नई योजनाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। बिना भेदभाव के गरीबों और वंचितों तक मदद पहुंचाई है। राईन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पसमांदा समाज को हाशिए से मुख्यधारा तक पहुंचाया है। अब सभी राजनीतिक दल पसमांदा समाज की बात करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की दुआ की। साथ ही उम्मीद जताई कि वे इसी तरह देश और समाज की सेवा करते रहेंगे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply