पलवल में पति गिरफ्तार, पत्नी की हत्या का आरोप:मृतका के पिता बोले- दहेज के लिए मारा डाला, यूपी निवासी हैं पीड़िता
पलवल के करीमपुर गांव में पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति रोहित उर्फ भोला घटना के 12 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा। उस पर अपनी पत्नी प्रीति की चाकू से गला रेतकर हत्या करने का आरोप है। हसनपुर थाना पुलिस के अनुसार, यह घटना 27 सितंबर को हुई थी। मृतका के पिता लक्खी ने 28 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। लक्खी मथुरा (यूपी) के कोटवन निवासी हैं और उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियों की शादी 2019 में करीमपुर गांव में सुभाष के बेटों से हुई थी। दहेज के लिए कर रहे थे प्रताड़ित पिता लक्खी के मुताबिक, उनकी बड़ी बेटी पिंकी की शादी जसवीर से और छोटी बेटी प्रीति की शादी रोहित से हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दोनों बहनों को लगातार और अधिक दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि 27 सितंबर को प्रीति के ससुराल वालों ने तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता लक्खी ने पति रोहित, सास, मामा और ननद पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुख्य आरोपी रोहित को अरेस्ट कर लिया गया है। उसे वारदात में शामिल हथियार बरामद करने के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/URNDPWz
Leave a Reply