पयागपुर तहसील मुख्यालय पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया:विधायक ने किया ध्वज स्तंभ का लोकार्पण, स्थानीय लोग शामिल हुए
पयागपुर तहसील मुख्यालय परिसर में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ का लोकार्पण किया गया। क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह ध्वज स्तंभ विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्थापित किया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य, व्यापारी और आम नागरिक उपस्थित रहे। विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि यह एक सुखद अवसर है जब महात्मा गांधी की जयंती है लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती है और इसी के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष को पूरा किया है यह ऐतिहासिक अवसर है आज का रुपया का सिक्का जारी किया गया है। यह 100 फीट ऊंचा तिरंगा राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है और देशभक्ति तथा एकता का संदेश देता है। उन्होंने जोर दिया कि राष्ट्रध्वज हमें देश सेवा और समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में तहसीलदार रविकांत द्विवेदी, निशंक त्रिपाठी, उमशंकर तिवारी, कपीश सिंह, नीरज सिंह, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, नगर के बुद्धिजीवी, वरिष्ठ नागरिक और युवा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने सभी नागरिकों से इस राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा बनाए रखने की अपील की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dZFx5Py
Leave a Reply