पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या:खेत बने कुएं में फेंका शव, तीन दिन में पुलिस ने सुलझाया केस
प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के फूलतारा गांव में घटित हत्या कांड ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को छुपाने के लिए कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने लगातार प्रयास कर तीन दिनों के भीतर इस जघन्य अपराध का खुलासा कर दिया। कैसे सुलझी हत्या की गुत्थी 19 सितंबर की शाम से ही रवि उर्फ सोनू सिंह घर नहीं लौटे थे। 21 सितंबर को उनके भाई सूरज सिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल, सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। 22 सितंबर को रवि का शव गांव के बाहर एक खेत में बने कुएं में मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। शव को पत्थरों से बांधा गया था ताकि वह सतह पर न आ सके। प्रेम प्रसंग बनी वजह पुलिस जांच में सामने आया कि रवि की पत्नी संध्या सिंह और गांव का ही विकास पुत्र नचकऊ आपस में लंबे समय से संपर्क में थे। दोनों के बीच मोबाइल पर लगातार बातचीत होती रहती थी। पति को जब इसका संदेह हुआ तो वह पत्नी से झगड़ने और मारपीट करने लगा। घटना की साजिश और अंजाम 19 सितंबर की रात संध्या ने प्रेमी विकास को फोन कर बताया कि उसका पति खेत गया है। इस पर विकास खंती लेकर खेत की ओर गया और रास्ते में मिलते ही रवि पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। सिर और गले पर चोट लगने से रवि मौके पर ही गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद विकास घर लौट आया, लेकिन पकड़े जाने के डर से देर रात वह फिर लौटा और शव को उठाकर कुएं में डाल दिया। पुलिस की बड़ी सफलता 24 सितंबर को पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को टोंस नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। विकास की निशानदेही पर खंती, खून से सने कपड़े, पत्थर और नीली साड़ी बरामद हुई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह, उपनिरीक्षक रमेश कुमार सिंह, गौरव यादव, आदित्य कुमार और महिला उपनिरीक्षक वैशाली अग्रहरि व सुष्मिता मौर्या शामिल थीं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply