पति से झगड़े के बाद महिला दूसरी मंजिल से कूदी:लखनऊ में निजी कॉलेज प्रोफेसर है पति, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में पति से विवाद के बाद महिला ने घर की दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। सोमवार रात करीब 10 बजे पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे नाराज महिला ने छलांग दी। खून से लथपथ हालत में ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।अभिषेक जानकीपुरम निवासी शिवम दुबे बाबू बनारसी दास कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। लखनऊ में अपनी पत्नी विधि दुबे और 8 महीने की बेटी के साथ रहते हैं। शिवम का पत्नी से विवाद चल रहा है। शनिवार रात दोनों में बहसबाजी हुई। इसके बाद शिवम घर से चले गए। उनके निकलते ही विधि ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उनकी मौत हो गई।मामले में इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद तिवारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पति-पत्नी में विवाद की बात सामने आ रही है। मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/s43dVB8
Leave a Reply