पति बोला- साहब…पत्नी रात में नागिन बनकर डराती है:सोते समय जान से मार सकती है; सीतापुर में SDM से लगाई गुहार
साहब…। मेरी पत्नी मुझे रात में नागिन बनकर डराती है। कई बार जान से मारने की कोशिश कर चुकी है। लेकिन, आंख खुल जाने की वजह से कामयाब नहीं हो पाती। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। मेरी पत्नी कभी भी सोते समय मुझे जान से मार सकती है। सीतापुर के रहने वाले मेराज ने ये चौंकाने वाला वाकया डीएम को सुनाया। वो समाधान दिवस के दौरान अपनी अजीबोगरीब समस्या लेकर पहुंचा था। फरियादी की शिकायत सुनकर सभी अधिकारी हैरान रह गए। पति ने कहा- मैं अपनी पत्नी की हरकतों से बहुत परेशान हूं। ऐसी घटनाओं के कारण रातभर सो नहीं पाता हूं। बहुत ही डरा-सहमा हूं। मेरी पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के लोधासा गांव का है। पति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने थाने को जांच का आदेश दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पूरा मामला पढ़िए… मेराज (45) महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के लोधासा गांव के रहने वाले हैं। उनकी 2023 में राजपुर थाना क्षेत्र के लालपुरी मजरा अंतर्गत धानगांव की रहने वाली नसीमुन (40) से शादी हुई थी। कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे। शनिवार को तहसील में समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेराज ने डीएम को लिखित शिकायत करते हुए बताया- मेरी पत्नी मुझे जान से मारना चाहती है। रात में नागिन बनकर डराती है। कभी भी मेरी हत्या कर सकती है। मेराज की शिकायत सुनकर डीएम अभिषेक आनंद, एसडीएम बालकृष्ण सिंह समेत समाधान दिवस में मौजूद सभी अधिकारी पहले तो चौंक गए। मेराज की पूरी बात सुनने के बाद डीएम के आदेश पर एसडीएम महमूदाबाद ने तत्काल थाने को मामले की जांच का आदेश दिया। मेराज ने बताया- पत्नी की हरकतों की वजह से वह काफी डरा हुआ है। मानसिक रूप से परेशान हो गया है। हत्या के डर से पिछली कई रातों से ठीक से सो भी नहीं पा रहा है। पुलिस कर रही एक पक्षीय कार्रवाई
मेराज ने बताया- शुरुआत में मुझे लगा पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तो मैंने झाड़-फूंक कराया। पर, उसकी आदतें नहीं सुधरीं। इसके बाद मैंने शिकायत की। मेरे खिलाफ भी शिकायत की गई। पुलिस सिर्फ उसकी शिकायत पर जांच कर एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है। अब तक नहीं हुई कोई भी संतान
मेराज ने बताया- उनकी अब तक कोई संतान नहीं है। वह खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बहन की शादी हो चुकी है। वह अकेले ही बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करते हैं। इस पर भी पत्नी आपत्ति जताती है। जांच के बाद पता चलेगी हकीकत- एसडीएम
एसडीएम महमूदाबाद बालकृष्ण ने बताया- समाधान दिवस के दौरान एक पति ने पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। कोतवाली प्रभारी को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी। वहीं, महमूदाबाद कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया- पति-पत्नी को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया है, जहां दोनों पक्ष की बातें सुनी जाएंगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। ——————————— ये खबर भी पढ़ें… लड़की को छेड़ा…अब टूटा हाथ लेकर रो रहा, VIDEO:मेरठ में एक हाथ से कान पकड़कर गिड़गिड़ाया- साहब गलती हो गई मेरठ में एक युवक ने लड़की को बीच सड़क रोक कर छेड़छाड़ की, विरोध करने पर उसे पीटा और गला दबाकर मारने की कोशिश की। छेड़छाड़ का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने रविवार को उसे अरेस्ट कर लिया। अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में टूटा हाथ लेकर गिड़गिड़ा रहा है। आरोपी का पुलिस कस्टडी में एक वीडियो सामने आया है। दाहिने हाथ में प्लास्टर बंधा है, बाएं हाथ से कान पकड़ कर रो-रोकर वह माफी मांग रहा है। थाने के बाहर कैमरे पर गिड़गिड़ाते हुए कहता है- साहब मुझसे गलती हो गई। माफ कर दो जी, अब छेड़छाड़ नहीं करूंगा। पूरी खबर पढ़िए…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KlxoU7e
Leave a Reply