पति को पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा:अवैध संबंध के चलते डेढ़ साल से झेल रही प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित जागृति विहार निवासी नीरज कुमार ने अपनी पत्नी ममता और एक युवक प्रदीप शास्त्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। उन्होंने अपनी पत्नी और प्रदीप शास्त्री से जान का खतरा बताया है और सुरक्षा की गुहार लगाई है। नीरज कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी का प्रदीप शास्त्री के साथ अवैध संबंध है। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल से उनकी पत्नी उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रही है। नीरज कुमार के अनुसार, उनकी शादी 6 दिसंबर 2013 को हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन बाद में पत्नी का व्यवहार बदल गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी अक्सर प्रदीप शास्त्री के संपर्क में रहती है और कई बार आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई है। पीड़ित ने बताया कि 7 जुलाई 2025 को पत्नी अपने बेटे के साथ प्रदीप से मिलने गई थी, जहां पीछे से झाड़ू और नेल पॉलिश की शीशी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और प्रदीप शास्त्री मिलकर उन्हें तथा उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हैं। नीरज कुमार का कहना है कि उनकी पत्नी ने उनसे कहा है कि अब उसका शारीरिक और मानसिक संबंध प्रदीप शास्त्री के साथ है और वह उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है। नीरज कुमार ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि प्रदीप शास्त्री और उनकी पत्नी ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GwViQyt
Leave a Reply