पंजाब -हिमाचल प्रदेश से लौटी ‘टीम लखनऊ’ का स्वागत:बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में 30 तन सामग्री बांटा, मौलाना खालिद बोले- जरूरतमंदों की मदद करना इबादत का हिस्सा

लखनऊ इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में बाढ़ ग्रसित क्षेत्र से लौटने वाली टीम का स्वागत हुआ। अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली समेत अन्य लोगों ने टीम का भव्य स्वागत किया। बीते दिनों ‘टीम लखनऊ’ ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों में राहत सामग्री बांटा था। टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की रिपोर्ट सौंपी। मुर्तजा अली ने बताया कि दोनों राज्यों में जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। और प्रशासन के साथ मिलकर पुनर्वास कार्यों में सहयोग किया। रुड़ेवाल, अजनाला, आवान, चोन्जा, पिन्डी सैय्य्दा और डेरे शियाम नगर समेत कई एक दर्जन गांवों में राहत सामग्री वितरित किया। अभियान के तहत 25 से 30 टन राहत सामग्री बांटी गई । राहत वितरण में सेना के जवानों के साथ स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग रहा। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने टीम लखनऊ के प्रयासों की प्रशंसा किया। मौलाना ने कहा कि पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद ने अल्लाह की मख़लूक़ के साथ अच्छा बर्ताव करने और जरूरतमंदों की मदद करने की शिक्षा दी है। मुश्किल में इंसानों की मदद करना एक बहुत बड़ी इबादत है। उन्होंने कहा कि इस्लाम दया, इंसानियत और सेवा की शिक्षा देता है, और टीम लखनऊ ने इन उसूलों पर चलते हुए मानवता की मिसाल पेश की है। मौलाना फरंगी महली ने टीम के सदस्यों मुर्तज़ा अली, क़ुदरतुल्लाह ख़ान, जुबैर अहमद, अब्दुल वहीद, जावीर गांधी और वामिक ख़ान को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि समाज के अन्य लोग भी इस तरह के राहत कार्यों में आगे आएंगे ताकि इंसानियत और आपसी भाईचारा मज़बूत हो सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/r4dLl2y