पंचायत चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण का पहला चरण पूरा:अयोध्या में 43,759 नए नाम जुड़े, घर-घर सर्वे और पांडुलिपि तैयार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान का पहला चरण खत्म हो गया है। बीएलओ ने घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है। इसके साथ ही हस्तलिखित पांडुलिपि भी तैयार हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने वालों की घर-घर जांच भी बीएलओ ने कर ली है। अब निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन और विलोपन की हस्तलिखित पांडुलिपियां सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में जमा की जा रही हैं। यह प्रक्रिया 6 अक्टूबर तक जारी रहेगी। 7 अक्टूबर से कंप्यूटरीकरण शुरू
निर्वाचक नामावलियों का कंप्यूटरीकरण 7 अक्टूबर से शुरू होगा। इस दौरान ड्राफ्ट नामावली की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी। यह काम 24 नवंबर तक चलेगा। 772 ग्राम पंचायतों में चला अभियान
772 ग्राम पंचायतों में 942 बीएलओ को घर-घर गणना और सर्वेक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी। यह अभियान 19 अगस्त से शुरू हुआ था। पूरे अभियान की निगरानी के लिए 157 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे।
कुल 865 मतदान केंद्रों में से 789 पर एक-एक बीएलओ, 75 पर दो-दो और एक मतदान केंद्र पर तीन बीएलओ लगाए गए थे। ई-बीएलओ ऐप की अनदेखी
मतदाता पुनरीक्षण में कुल 942 बीएलओ लगाए गए थे, लेकिन इनमें से सिर्फ 336 बीएलओ ने ही ई-बीएलओ ऐप का इस्तेमाल कर नाम जोड़ने, संशोधित करने या हटाने का काम किया। बाकी बीएलओ ने डिजिटल व्यवस्था को नजरअंदाज कर दिया। ई-बीएलओ ऐप के आंकड़ों के मुताबिक पुनरीक्षण के दौरान जिले में 43,759 नए मतदाता जोड़े गए हैं। कुल 74,727 प्रविष्टियां ऐप पर दर्ज हुई हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत सूर्यभान यादव ने बताया कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों से जल्द ही रिपोर्ट आनी शुरू हो जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nrTHKj9
Leave a Reply