पंचकूला में फॉरच्यूनर की टक्कर से बच्चे की मौत:भंडारा खाने आए थे मंदिर, मजदूरी करता है परिवार, यूपी के रहने वाले
हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-6 में फॉरच्यूनर की टक्कर से 5 वर्षीय बच्चा घायल हो गया। बच्चे को फॉरच्यूनर कार ड्राईवर ही सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद कार ड्राईवर वहां से फरार हो गया। पंचकूला सेक्टर-6 में भंडारा खाने के लिए चंडी कोटला निवासी अल्ताफ हुसैन आया था। वह सड़क क्रॉस कर रहा था, इसी दौरान तेज गति से आई फॉरच्यूनर कार ड्राईवर ने उसे रौंद दिया। जिसके बाद ड्राईवर गाड़ी से उतरा और अपनी कार में ही लेकर सेक्टर-6 अस्पताल पहुंचा, जहां पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे का परिवार पंचकूला में मजदूरी करता है। बच्चा मूल रुप से यूपी के संत कबीरनगर का रहने वाला है। कर लिया है मामला दर्ज : SHO राहुल सेक्टर-7 थाना SHO राहुल ने बताया कि फॉरच्यूनर ड्राईवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ड्राईवर की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी फॉरच्यूनर ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WHMRl7N
Leave a Reply