नौचंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश:प्रयागराज-सहारनपुर रूट पर रेल ट्रैक पर रखा स्लीपर, चालक की सूझबूझ से टला हादसा

प्रयागराज से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश का मामला सामने आया है। मंगलवार को ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा और प्रतापगढ़ जिले के परियावां रेलवे स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर स्लीपर रखा गया था। लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच अब सीआईडी को सौंप दी गई है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त और मंडल अभियंता ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर