नौकरी का झांसा देकर बुलाया, फिर कार में की छेड़छाड़:होटल जाने से किया इनकार तो आरोपी करने लगा अश्लील हरकत
लखनऊ के कैंट इलाके में नौकरी का झांसा देकर एक युवक ने महिला को मिलने बुलाया और फिर उसे कार में बैठाकर सुनसान इलाके की ओर ले गया। उससे होटल चलने के लिए कहने लगा, जब महिला ने होटल जाने से इनकार किया, तो आरोपी ने अश्लील हरकते करना शुरू कर दी। प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाए। पीड़ित ने किसी तरह भाग कर खुद को बचाया। कैट थाने में पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करवाया है। कैंट थाने में दर्ज हुई शिकायत के मुताबिक पीड़ित 2 सितंबर को ऑटो से घर लौट रही थीं, तभी एक अनजान व्यक्ति ने नौकरी लगवाने के नाम पर उन्हें अपना मोबाइल नंबर दे दिया। पीड़िता ने कुछ दिन बाद उस नंबर पर कॉल किया, तो व्यक्ति ने खुद को शत्रुधन पाल बताया और कहा कि वह फिलहाल दिल्ली में है। वादा किया कि लखनऊ आकर संपर्क करेगा और नौकरी लगवाएगा। 18 सितंबर की सुबह करीब 10–11 बजे, आरोपी शत्रुधन पाल ने महिला को फोन कर तेलीबाग में मिलने बुलाया। वहां से आरोपी ने महिला को अपनी गाड़ी में बैठाया और कमांड हॉस्पिटल की ओर ले गया। रास्ते में उसने महिला से होटल चलने का दबाव बनाया, जिसे महिला ने मना कर दिया। महिला ने सदर मोड़ पर संस्कृत पाठशाला के पास गाड़ी रोकने को कहा। जैसे ही गाड़ी रुकी, आरोपी ने गंदी नीयत से महिला के दाहिने सीने पर जोर से हाथ मारा। घबराई महिला ने तुरंत गाड़ी से उतरकर आरोपी का वीडियो बना लिया। महिला का कहना है कि आरोपी ने जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दी। कैट थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/v2EVNrO
Leave a Reply