नोएडा में 1.21 करोड़ की धोखाधड़ी में आरोपी गिरफ्तार:गुजरात, हरियाणा में कर टैक्स जमा करने की बात कही, फर्जी दस्तावेज के जरिए लिए पैसे

नोएडा सेक्टर-142 कोतवाली पुलिस ने 1.21 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में नामजद चैतन्य चौहान उर्फ चमन सिंह को रविवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। रेडटेप लिमिटेड की ओर से की शिकायत में बताया कि चैतन्य चौहान ने विश्वास जीतकर कंपनी को गुजरात और हरियाणा क बकाया टैक्स भुगतान के नाम पर ठगी की। आरोप है चैतन्य ने कंपनी प्रबंधन को यह कहते हुए धोखे में रखा कि कंपनी का रजिस्ट्रेशन न होने के कारण कर भुगतान स्थानीय कंसल्टेंट के जरिए किया जा सकता है। कथित स्थानीय कंसल्टेंट अयुष , आशीष कुमार, अमित कुमार, सोनाली सिन्हा और गौरव रात के बैंक खातों में 67 लाख और 51.84 लाख की रकम गुजरात और हरियाणा सरकार को भुगतान के नाम पर ट्रांसफर कराई। फर्जी दस्तावेज का किया इस्तेमाल बात में कंपनी की ऑडिट के दौरान पता चला कि जिन चालानों और आदेश पर भुगतान किया गया वो सभी फर्जी है। आरोपियों ने ऑनलाइन सभी फर्जी दस्तावेज और चालान बनाए थे। यही नहीं चैतन्य ने विश्वास दिलाया कि कर भुगतान किया जा चुका है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। चैतन्य चौहान पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) है। मूलरूप से अमरोहा का रहने वाला है। वर्तमान में वह वसुंधरा गाजियाबाद में रहता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jzC3DRg