नोएडा ने युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या:सुसाइड नोट में लिखा- मेरे भाई माता-पिता का रखना ख्याल

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में सोमवार तड़के एक दर्दनाक घटना हुई। सोसाइटी के A-146 में रहने वाले 22 वर्षीय प्रियांशु चौधरी ने सुबह करीब 4 बजे पार्क में लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सुसाइड नोट में लिखा-भाई मम्मी-पापा का ख्याल रखना
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें प्रियांशु ने अपने छोटे भाई वैभव से मां-पिता का ख्याल रखने की अपील की है। नोट में किसी परेशानी या तनाव का जिक्र नहीं किया गया है। पुलिस ने नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। MBA में एडमिशन लेने वाला था प्रियांशु
परिवार में मां-पिता और दो बेटे हैं। बताया जा रहा है कि प्रियांशु आगे की पढ़ाई के लिए MBA में दाखिला लेने वाला था। अचानक उठाए गए इस कदम से परिवार सदमे में है। जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि युवक किसी बात को लेकर परेशान था, लेकिन आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर