नैमिष परिक्रमा मार्ग निर्माण ठप,:वन विभाग ने मांगे अतिरिक्त 25 लाख, सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधा बने पेड़

नैमिषारण्य धाम के चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण कार्य विभागीय खींचतान के कारण रुक गया है। हरैया से उमरारी तक सड़क चौड़ीकरण और सुदृढीकरण का कार्य स्वीकृत होने के बावजूद, वन विभाग और लोक निर्माण विभाग के बीच समन्वय की कमी से निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) के अधिशासी अभियंता राजकुमार मौर्य ने बताया कि इस मार्ग के लिए मार्च 2025 में स्वीकृति मिली थी। सड़क की सीमा में आने वाले वृक्षों के कटान के लिए 1 करोड़ 7 लाख 83 हजार 100 रुपये का अनुमानित बजट स्वीकृत हुआ था। हालांकि, वन विभाग ने अब इस मद में 25 लाख रुपए अतिरिक्त, यानी कुल 1 करोड़ 32 लाख 14 हजार 289 रुपये की मांग की है। अधिशासी अभियंता मौर्य के अनुसार, शासन स्तर से पहले ही स्वीकृत अनुमानित बजट में संशोधन संभव नहीं है। लोक निर्माण विभाग ने वन विभाग से स्वीकृत धनराशि के हस्तांतरण के लिए ट्रेजरी कोड मांगा है, लेकिन यह अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस गतिरोध के कारण न तो वृक्ष काटे जा रहे हैं और न ही सड़क निर्माण कार्य शुरू हो पा रहा है, जिससे नैमिष परिक्रमा मार्ग का यह महत्वपूर्ण हिस्सा ठप पड़ा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CI038DR