नेशनल हाईवे किनारे मिला युवक का शव:रायबरेली में अज्ञात वाहन दुर्घटना पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज-लखनऊ नेशनल हाईवे के किनारे गुरुवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान दतौली निवासी गुरु प्रसाद (लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह बीती रात अपने घर से निकला था और सुबह तक वापस नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी खोजबीन की और थाने पर सूचना दी। हरचंदपुर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात वाहन दुर्घटना पर अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QgKAfGU