नाली में मिला नवजात का शव:फर्रुखाबाद पुलिस ने जांच शुरू की, इसी रोड पर चल रहे कई नर्सिंग होम

फर्रुखाबाद शहर के लोहाई रोड पर एक नाली में नवजात शिशु का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं लोगों में भी कई तरह की चर्चाएं हैं। यह घटना लोहाई रोड स्थित भारतीय पाठशाला और एक ट्रांसफार्मर के बीच की है। स्थानीय लोगों ने नाली में पड़े शव को देखा, जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं थीं। कुछ लोगों ने आशंका जताई कि बदनामी के डर से किसी महिला ने नवजात को नाली में फेंक दिया होगा। तिकोना चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और कोतवाली पुलिस को सूचित किया। लोहाई रोड क्षेत्र में कई नर्सिंग होम संचालित हैं, जिसके चलते कुछ लोगों ने यह भी संभावना जताई कि शव को कहीं बाहर से लाकर यहां नहीं फेंका गया होगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/b0IfPA3