नाबालिग की शादी कराने पर केस:पिता समेत तीन नामजद, पुलिस जांच में जुटी

पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बेटी की शादी कराने के आरोप में पिता सहित तीन नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला तब सामने आया जब शादी के बाद किशोरी के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई और जांच में उसकी उम्र नाबालिग पाई गई। थाना गजरौला में तैनात एसएसआई मोहम्मद आरिफ ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम मकतूल निवासी प्रमोद कुमार ने 12 जून 2025 को तहरीर देकर बताया था कि उसने अपनी बेटी सुधा की शादी बीसलपुर के ग्राम खननका निवासी मनोज कुमार से 8 जून 2025 को की थी। बाद में उसकी बेटी को बरेली के ग्राम सिठौरा निवासी सोनू उर्फ सुनील बहला-फुसलाकर ले गया। मामले की विवेचना के दौरान, जब किशोरी के शैक्षिक प्रमाणपत्र प्राप्त किए गए, तो उसकी जन्मतिथि 12 जुलाई 2009 पाई गई। इससे स्पष्ट हुआ कि वह नाबालिग थी। इसके बाद संबंधित मुकदमे में पॉक्सो अधिनियम की धाराएं बढ़ाई गईं। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। जांच में यह भी पाया गया कि प्रमोद कुमार ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी कराई थी। इस संबंध में कार्रवाई के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई थी। जिला प्रोबेशन अधिकारी की संस्तुति के बाद, प्रमोद कुमार, गोदावरी, मनोज कुमार और अन्य के खिलाफ नाबालिग पुत्री की शादी करने और करवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7xZ9LAq