नशे में युवक ने गंगा में लगाई छलांग:गोताखोरों ने बचाया, भीड़ ने की पिटाई; पुलिस के हवाले किया
बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में गंगा बैराज पुल पर एक अजीब घटना सामने आई। एक नशे में धुत युवक ने अचानक पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना को देख आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय गोताखोर तुरंत हरकत में आए। उन्होंने युवक को बचाने के लिए नदी में उतरकर बचाव अभियान शुरू किया। कड़ी मेहनत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय नशे में धुत एक और युवक भी मौके पर मौजूद था। जैसे ही पहला युवक नदी से बाहर निकला, भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें युवक को नदी से निकालने और उसकी पिटाई के दृश्य साफ दिख रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply