नशे में धुत ई-रिक्शा ड्राइवर ने बाइक को मारी टक्कर:दम्पती को टक्कर मारने पर युवक ने चालक की कर दी पिटाई

कन्नौज में रावण दहन के दौरान एक ई-रिक्शा ड्राइवर ने नशे की हालत में बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद गुस्साए बाइक सवार युवक ने बीच सड़क पर ई-रिक्शा ड्राइवर की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना मंगलवार देर शाम शहर के एसबीएस कॉलेज मैदान के पास मकरंदनगर-कन्नौज रोड पर हुई। रावण दहन का कार्यक्रम देखने के लिए यहां भारी भीड़ जुटी थी। सड़क के दोनों ओर खिलौनों की दुकानें सजी हुई थीं। भीड़ के बीच एक नशे में धुत ई-रिक्शा ड्राइवर तेजी से रिक्शा चला रहा था। सामने से आ रही एक पिकअप को देखकर उसने रिक्शे से नियंत्रण खो दिया। बिजली पावर हाउस के सामने उसने पीछे से बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार महिला की गोद में एक छोटा बच्चा भी था। टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर गुस्साए बाइक सवार युवक ने ई-रिक्शा ड्राइवर को पकड़ लिया और सड़क पर ही उसकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट होते देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। दरअसल, कन्नौज में पूर्णिमा की रात रावण दहन का आयोजन होता है। एसबीएस कॉलेज ग्राउंड में रावण दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। भीड़ में कुछ अन्य लोग भी नशे में धुत होकर हंगामा करते दिखाई दिए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/scfCt1W