नवरात्रि पर मंदिर में दो दिवसीय सुरक्षा शिविर:दर्शनार्थियों की सुविधा और बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान

मुरादाबाद के लालबाग स्थित माता काली मंदिर में 30 सितंबर 2025 को नागरिक सुरक्षा मुरादाबाद द्वारा दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शारदीय नवरात्रि के अष्टमी और नवमी पर्व के अवसर पर लगाया गया था। शिविर का उद्घाटन प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट विनय पांडे और मंदिर के महंत राम गिरी जी महाराज ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। महंत जी ने नारियल फोड़कर शिविर का शुभारम्भ भी किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य खोए हुए बच्चों को उनके माता-पिता से मिलवाना, मंदिर परिसर में स्वच्छ जल की व्यवस्था करना और दर्शनार्थियों के लिए शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना था। नागरिक सुरक्षा के वार्डन पीली वर्दी में मंदिर के चारों ओर ड्यूटी पर तैनात थे। अपरजिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में वार्डनों की ड्यूटी मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए लगाई गई थी। शिविर में सहायक उप नियंत्रक सतीश कुमार, प्रभारी डिविजनल वार्डन अशोक कुमार गुप्ता, डिप्टी डिविजनल वार्डन चक्रेश लोहिया, स्टाफ अधिकारी राजेश गुप्ता, वसीम अंसारी, वसीम अख्तर, शरीफ अहमद, डॉ. शफीक अहमद, आईसीओ सुभाष जैन, अनुज कुमार गुप्ता, अंकुश भटनागर, आकाश अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह प्रजापति, आशीष त्रिवेदी, शाकिर हुसैन, सूरज प्रकाश और राजेश खन्ना सहित अन्य अधिकारी एवं स्वयंसेवक सक्रिय सहयोग दे रहे थे। शिविर के माध्यम से अब तक 7 बच्चों को उनके माता-पिता से मिलवाया जा चुका है। इस आयोजन से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिली, साथ ही बच्चों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/i6X0xzu