नगर आयुक्त ने बैठक में दिए सख्त निर्देश:बोले- काम न करने वाले ड्राइवरों पर होगी कार्रवाई, गाड़ियों में लगेगा जीपीएस,
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने वाहन विभाग की बैठक की, जिसमें अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह और वाहन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में नगर आयुक्त ने नगर निगम के वाहनों के बेहतर संचालन और निगरानी के लिए कई अहम निर्देश दिए। बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने वीसी बंगले पर स्थित वर्कशॉप को महेवा में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नई वर्कशॉप में ड्राइवरों के लिए पीने के पानी, पंखे, सीसीटीवी कैमरे, शौचालय और बैठने की उचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा उन्होंने आदेश दिया कि नगर निगम के वाहनों की पार्किंग अब शहर से बाहर की जाए, ताकि शहर में ट्रैफिक और अव्यवस्था कम हो सके। सभी वाहनों का इंश्योरेंस कराया जाए और उन्हें जीपीएस सिस्टम से लैस किया जाए, ताकि उनकी मूवमेंट की निगरानी की जा सके। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि नगर निगम की सभी गाड़ियों का डेटाबेस तैयार करने के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया जाए और वाहनों का कंप्लीट डेस्क बनाया जाए, जिससे सभी जानकारियां एक ही जगह उपलब्ध हों। उन्होंने यह भी कहा कि नई टालियों को शामिल करने के बाद पुरानी टालियों की नीलामी की जाए, ताकि अनुपयोगी वाहनों को हटाया जा सके। साथ ही, शव वाहन खरीदने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। आयुक्त ने कहा कि व्हीकल ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम की बैठक नियमित रूप से की जाए और जो ड्राइवर काम नहीं कर रहे या लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें हटाया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन गाड़ियों से गाना न बजाने की शिकायतें लगातार आ रही हैं, जिन्हें गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि वाहनों से गाने लगातार बजते रहें ताकि लोग गाड़ियों के आने का संकेत समझ सकें। नगर आयुक्त ने सभी वार्डों में गाड़ियों की 100% कवरेज सुनिश्चित करने, रूट मैप सही कराने और कर्मचारियों से उसका प्रमाण पत्र लेने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि सभी ड्राइवर ड्यूटी के दौरान पूरी तरह ड्रेस कोड में रहें, जिससे अनुशासन और पहचान दोनों बनी रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/srghN63
Leave a Reply