धौलाना में नाम पूछकर स्कूटी सवार युवक की पिटाई:बचाव करने आए कार सवार परिवार से मारपीट, गाड़ी में की तोड़फोड़
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है। लाखन के पास 10-12 लोगों ने एक स्कूटी सवार को रोककर उसकी धार्मिक पहचान पूछी और मारपीट की। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलछीना निवासी जाहिद शुक्रवार शाम को ग्राम पीपलेड़ा से घर लौट रहा था। लाखन के पास मसोता की ओर मुड़ते समय कुछ युवकों ने उसे रोका। आरोप है कि आरोपियों ने धार्मिक अपशब्द कहे और उसकी दाढ़ी खींची। एक हमलावर ने धारदार हथियार से जाहिद के सिर पर वार किया। घटना के दौरान निडोरी निवासी शहजाद अपने परिवार के साथ कार में वहां से गुजर रहे थे। हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोक ली। आरोप है कि उन्होंने कार में सवार बुर्का पहनी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। एक महिला का बुर्का जबरन उतारकर फेंक दिया। नाबालिग से छेड़छाड़ भी की गई। बचाव का प्रयास करने पर शहजाद को भी चोटें आईं। हमलावरों ने उनकी कार को भी नुकसान पहुंचाया। पीड़ित जाहिद के भाई साजिद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार के अनुसार, शराब के नशे में धुत लोगों ने यह घटना की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply