धारदार हथियार से हमला कर युवक की आंख निकाली:पानी भरने के विवाद में हिंसा, एम्स में भर्ती; दो आरोपी हिरासत में
अमेठी के शिवरतनगंज कोतवाली क्षेत्र के गद्वापुर गांव में शुक्रवार को एक सामान्य विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नल से पानी भरने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की आंख धारदार हथियार से बाहर निकाल दी गई। घटना में घायल युवक को तत्काल एम्स रायबरेली में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की पत्नी ज्योति शर्मा के अनुसार, पड़ोसी शिवकुमार, बालगोविंद, सुनीता और शालिनी ने उनके घर में घुसकर हमला किया। थाना प्रभारी शिवरतनगंज विवेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एम्स जाकर पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है। पीड़ित के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply