धामपुर में भाई ने की छोटे भाई की हत्या:संपत्ति विवाद मे गला दबाया, पुलिस ने हिरासत में लिया

बिजनौर के धामपुर कस्बे में शनिवार को संपत्ति विवाद के चलते एक भाई ने अपने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। धामपुर थाने के पीछे गली में 25 वर्षीय मोनू सैनी की उसके बड़े भाई रवि सैनी ने हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन और संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। आए दिन उनके बीच झगड़े और कहासुनी होती रहती थी। शनिवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी रवि ने मोनू का गला दबा दिया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी भाई रवि को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। मृतक के परिजनों ने घटना पर दुख व्यक्त किया। रिश्तेदार भूपेंद्र सैनी ने बताया कि संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद काफी समय से चल रहा था, लेकिन किसी ने हत्या की आशंका नहीं जताई थी। मृतक की बहन ने मोनू को परिवार का सबसे छोटा और शांत स्वभाव का बताया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने मोनू के दाह संस्कार की तैयारी कर ली थी, लेकिन मृतक के चाचा की सूचना पर पुलिस ने दोबारा कार्रवाई की और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना से धामपुर कस्बे में तनाव का माहौल है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EN9ITns