धर्मांतरण मामले में उस्मान गनी के साले का खुलासा:धर्मांतरण से जुड़े कई राज खोले, पुलिस ने दो जगहों से जुटाए साक्ष्य, गनी की पत्नी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

देवरिया में धर्मांतरण के आरोप में जेल में बंद एसएस मॉल के मालिक उस्मान गनी के साले गौहर अली से पुलिस पूछताछ कर रही है। कोतवाली पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया।गौहर ने पूछताछ में धर्मांतरण से जुड़े कई अहम तथ्य उजागर किए। पुलिस उसे गुप्त रूप से दो स्थानों पर ले गई और वहां से साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब गनी की पत्नी तरन्नुम की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जांच में गनी के भाई इशराफिल का नाम भी सामने आया था। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जा चुका है। धर्मांतरण केस में पुलिस विदेशी फंडिंग के तार भी तलाश रही है। आरोपियों और उनके करीबियों के बैंक खातों की जांच की जाएगी।गौहर अली पर पहले भी खुखुंदू थाने में एक युवती का धर्मांतरण कराने का केस दर्ज है, जिसमें उसके परिवार के सदस्य भी आरोपी हैं। युवती की शिकायत से खुला मामला यह मामला तब सामने आया जब ईजी मार्ट में काम करने वाली एक युवती ने उस्मान गनी पर धर्मांतरण और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने गनी, गौहर और तरन्नुम पर केस दर्ज किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गौहर ने मॉल में काम करने वाली कुछ युवतियों और युवकों के नाम बताए हैं। पुलिस अब उनसे भी पूछताछ कर सकती है। विदेशी फंडिंग की जांच अभी जारी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर