धर्मांतरण कराने वाले मौलाना के इलाके में पसरा सन्नाटा:पड़ोसी बोले- यहां रहने में डर लग रहा, पुलिस मोबाइल डेटा-बैंक ट्रांजेक्शन खंगालने में जुटी
प्रयागराज में धर्मांतरण कराने वाले मौलाना हिदायतुल्लाह की गिरफ्तारी के बाद पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। मोहल्ले में रहने वाले लोग अपने बच्चों को बाहर खेलने के लिए भी नहीं भेज रहे हैं। लोगों का कहना है कि हमें यह मालूम है कि हिदायतुल्लाह मौलाना का काम करता था। लेकिन वह धर्मांतरण में लिप्त था, यह हैरान कर देने वाला है। हमें अब यहां रहने में डर लग रहा है। लेकिन अब खुद का मकान है तो छोड़कर कहां जाएंगे। इलाके में इस तरह फोर्स का आना, इतने बड़े मामले का खुलासा होना। वाकई में घर-परिवार वाले लोगों के लिए तो डरावनी है ही। की आगे पता नहीं कब क्या हो जाए। कौन घर में घुस जाए। मोहल्ले में सन्नाटा, लोगों को नहीं था अंदाज़ा मामला झूंसी के नाहरपुर रोड कनिहार का है। रविवार को जब पुलिस टीम आरोपी हिदायतुल्लाह के घर पहुंची, तो आसपास के लोग दहशत में थे। किसी ने कैमरे पर बोलने की हिम्मत नहीं की। मोहल्ले के एक बुजुर्ग ने बताया- हिदायतुल्लाह करीब 1984 में प्रयागराज आया था। तब उसने नाहरपुर रोड पर 50 वर्ग जमीन लेकर मकान बनाया और यहीं बस गया। वो किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखता था। जब आया था, तो शांत स्वभाव का आदमी लगता था। कुछ दिन बाद पता चला कि वह बीडी यादव कॉलेज, चमनगंज में उर्दू पढ़ाने लगा है। कुछ साल बाद पता चला कि अब वो निकाह करवाने का काम भी करने लगा है। पर धर्मांतरण का मामला सुनकर हमें विश्वास नहीं हुआ, कि ये ऐसा भी कर सकता है। कॉलेज के प्रधानाचार्य जेपी यादव का कहना है कि गिरफ्तारी की खबर सुनकर मैं हैरान हूं। मौलाना हिदायतुल्लाह पिछले 5 महीनों से यहां बतौर पार्ट टाइमर काम कर रहे थे। वह छोटे बच्चों को उर्दू और हिंदी पढ़ाते थे। कॉलेज में आने-जाने के दौरान उनका व्यवहार कभी भी ऐसा नहीं लगा। कुछ साल पहले तक भी वह पढ़ाते थे। लेकिन बीच में उन्होंने कॉलेज छोड़कर घर में ही ट्यूशन देना शुरु कर दिया था। पिछले 5 महीनों से फिर कॉलेज में काम करने लगे थे। फर्जी दस्तावेजों से निकाह, घर से मिली मुहरें और सर्टिफिकेट पुलिस ने हिदायतुल्लाह पर एक हिंदू युवक राम बिहारी का धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम ताज मोहम्मद रखने और फिर रायबरेली की युवती सलमा से निकाह कराने का आरोप लगाया है। हिदायतुल्लाह पर धर्मांतरण कराने और फर्जी निकाह सर्टिफिकेट बनाने का भी आरोप है। पुलिस ने उसके घर से फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट, मुहरें और निकाह बुकलेट बरामद किया है। बुकलेट में 10-11 निकाह की बात सामने आई है। इनमें जो नाम दर्ज मिले हैं उनमें से कुछ प्रयागराज से बाहर के जिलों जैसे बस्ती और रायबरेली से जुड़े हुए हैं। इससे शक है कि हिदायतुल्लाह किसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। खुद भी हिंदू से मुस्लिम बना था मौलाना पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी हिदायतुल्लाह पहले खुद हिंदू धर्म का अनुयायी था और करीब 25 साल पहले इस्लाम कबूल किया था। वह मूल रूप से दलित समुदाय से है और बस्ती जिले का निवासी है। उसके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं। अधिवक्ता की शिकायत से खुला पूरा मामला सिविल लाइंस के एक अधिवक्ता की शिकायत के बाद यह मामला सामने आया। अधिवक्ता ने बताया कि मौलाना हिदायतुल्लाह हिंदू युवकों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवा रहा था और निकाह पढ़वा रहा था। पता चला कि चमनगंज में किराये पर रहने वाले मूल रूप से सरायइनायत निवासी रामबिहारी का नाम बदलकर उसने ताज मोहम्मद कर दिया और फर्जी दस्तावेजों से निकाह करा दिया। रामबिहारी इस कदर डरा हुआ है कि वो किसी से बातचीत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। अब तक की कार्रवाई और जांच एसीपी झूंसी विमल किशोर मिश्रा ने बताया- आरोपी से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। उसके संपर्कों और आर्थिक लेनदेन की जांच जारी है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं वह किसी संगठित धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़ा तो नहीं। अब उसके मोबाइल डेटा, बैंक ट्रांजेक्शन और निकाह कराने वालों की सूची भी खंगाली जा रही है। मोहल्ले में चर्चा और खौफ आरोपी के घर के बाहर अब सन्नाटा पसरा है। आसपास के लोग इस बात से हैरान हैं कि जो व्यक्ति दशकों से इलाके में रह रहा था, वह इतनी बड़ी गतिविधि में शामिल हो सकता है। एक स्थानीय निवासी ने कहा- हम तो बस यही जानते थे कि वह बच्चों को उर्दू पढ़ाता है। कभी शक भी नहीं हुआ कि ऐसा कुछ करेगा। बड़ा सवाल, आखिर मकसद क्या था? अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि हिदायतुल्लाह का मकसद क्या था? या यह सिर्फ व्यक्तिगत स्तर का कृत्य था या इसके पीछे किसी संगठित गिरोह की साजिश है? पुलिस अब इसी एंगल से जांच को आगे बढ़ा रही है। ——————- ये खबर भी पढ़ें… पति ट्रेन के आगे कूदा, पत्नी फंदे पर लटकी:फिरोजाबाद में 1 घंटे में दोनों की मौत; विवाद के बाद गुस्से में घर से निकला था फिरोजाबाद में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी ने फंदे से लटक कर जान दे दी। दोनों घटना एक घंटे के अंदर हुई है। शनिवार सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में पति घर से निकला और 2 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूद गया। पूरी खबर पढ़िए…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WlcCQYi
Leave a Reply