दो सगी बहनों की मौत का लाइव वीडियो:सुल्तानपुर में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर ट्रक ने रौंदा, विसर्जन से लौट रही थीं घर

सुल्तानपुर में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर दो सगी बहनों की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। यह घटना बुधवार देर रात दुर्गा पूजा विसर्जन शोभा यात्रा से घर लौटते समय हुई, जब एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं। मृतक बहनों की पहचान ओदरा गांव निवासी 17 वर्षीय सीमा और 10 वर्षीय रीमा पुत्री रामकरन निषाद के रूप में हुई है। घायलों में चालक मंजीत (35), रेखा (20), कुलदीप (18) और रिंकू (14) शामिल हैं। ये सभी ओदरा गांव, कोतवाली देहात के निवासी हैं। पुलिस जांच में जुटी हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए दो घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। एक घायल का इलाज अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक बहनों के चाचा छोटे लाल निषाद ने बताया कि सभी लोग मेला देखकर घर के पास पहुंच गए थे, तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। कोतवाली देहात थाना अंतर्गत ओदरा गांव के निकट यह घटना हुई। इंस्पेक्टर अखंड देव मिश्रा ने जानकारी दी कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिवार से तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों बहनों के शव घर पहुंचे, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान गांव में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eP1iENy