दो फरार आरोपियों पर BNNS-84 की कार्रवाई:महेशगंज पुलिस ने कोर्ट आदेश पर घरों पर नोटिस चस्पा किए

प्रतापगढ़ में महेशगंज पुलिस ने लूट और गैर इरादतन हत्या सहित कई गंभीर मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इन अभियुक्तों के घरों पर BNNS-84 के तहत नोटिस चस्पा किए और गांव में मुनादी कराई। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के ग्राम गुजवर निवासी शहनाज़ हुसैन पुत्र मोहम्मद शरीफ और फहद उर्फ विट्ठल पुत्र मोहम्मद इरशाद के खिलाफ की गई है। दोनों आरोपी वर्ष 2024 में दर्ज एक मुकदमे में वांछित थे और वारंट जारी होने के बावजूद न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे। विवेचक प्रभा शंकर सचान के अनुरोध पर कोर्ट ने कार्रवाई का आदेश दिया था। पुलिस टीम शुक्रवार को ग्राम गुजवर पहुंची, जहां लाउडस्पीकर से पूरे गांव में यह मुनादी कराई गई कि दोनों अभियुक्त न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इसके बाद उनके आवासों पर नोटिस चस्पा किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों अभियुक्तों पर लूट और गैर इरादतन हत्या जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि वे जल्द ही न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही भी की जाएगी। इस दौरान उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, उपनिरीक्षक शिवा प्रजापति, कांस्टेबल सुमित सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रति पुलिस की सख्ती का संदेश गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tknU5Rw