दो घरों से 2.5 लाख के जेवर और नकदी चोरी:धौलाना में परिवार को बंधक बनाया, तमंचा दिखाकर धमकाया

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर में शनिवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। पहली वारदात गुलशन के घर में हुई। नकाबपोश चोर रात में घर में घुसे। चोरों ने गुलशन के बेटे की कनपटी पर तमंचा रखकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। चोर 15 हजार रुपए नकद और 75 हजार रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए। दूसरी वारदात अफरोज के घर में हुई। उनके घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। घटना के समय परिवार 500 मीटर दूर अपने ही घर में सोया हुआ था। चोरों ने मौका देखकर अलमारी से डेढ़ लाख रुपए नकद, एक तोला सोना और करीब एक किलो चांदी चुरा ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। पीड़ित परिवारों ने चोरों की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर