देवरिया में सड़क हादसे में युवक की मौत:दो बाइकों की आपस में टक्कर हुई, दूसरा बाइक सवार मौके से फरार
देवरिया के बरियारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना बेलवनिया चौराहा के पास हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार दुर्घटना के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। मृतक की पहचान चेतन चौहान (35 वर्ष) पुत्र इंदल चौहान, निवासी परसादपुर, पकरी बुजुर्ग, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। चेतन सोमवार शाम अपने ससुराल सिधुवा थाना रामपुर कारखाना से अपने गांव लौट रहे थे। बेलवनिया चौराहा के पास पहुंचने पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चेतन सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चेतन को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज मोर्चरी भेज दिया। पुलिस अब फरार बाइक सवार की तलाश कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों में शोक छा गया। मृतक की पत्नी ममता देवी अपने दोनों बच्चों आयुष और अनमोल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। परिवार के सदस्यों का दुखद स्थिति थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IGLnJac
Leave a Reply