देवरिया में शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:खेत में मिला अर्धनग्न शव, 50 मीटर दूर मिला शर्ट, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के चांदपाली गांव के पास बुधवार सुबह एक शिक्षक का शव मिला। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने खेत में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान खुखुंदू थाना क्षेत्र के परासिया अभिलाष निवासी आकाश प्रताप सिंह (50 वर्ष) के रूप में हुई। संदिग्ध हालात में शव बरामद
मृतक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। शरीर पर न तो शर्ट था और न ही बनियान। घटनास्थल से लगभग 50 मीटर दूर शर्ट बरामद हुआ। यह स्थिति प्रथमदृष्टया हत्या की ओर इशारा कर रही है। पुलिस ने मौके को सील कर फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। ग्रामीणों में दहशत और अफवाहें
सुबह खेत में शव मिलने की सूचना जंगल की आग की तरह फैली। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे कि किसी ने पुरानी रंजिश तो किसी ने लूट की आशंका जताई। कई लोग यह सोचकर सहमे थे कि सम्मानित शिक्षक को भी इतनी बेरहमी से मार दिया गया। शिक्षक के घर मातम
घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में कोहराम मचा है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि आकाश प्रताप सिंह गांव के प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे और पूरे परिवार के सहारे थे। पुलिस की कार्रवाई
भटनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल हत्या, लूट और रंजिश समेत हर एंगल से जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी भी मामले की निगरानी कर रहे हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर