देवरिया में विद्यालय प्रबंधक गिरफ्तार:छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
देवरिया में एक निजी विद्यालय के प्रबंधक को नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी पर कक्षा आठ की छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी ने पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें बताया गया कि उनकी बेटी घर के पास स्थित एक विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा थी। विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र कुशवाहा उसे शौचालय में ले जाकर दुष्कर्म करता था। वह छात्रा को फेल करने और धमकी देकर लंबे समय से इस घटना को अंजाम दे रहा था। छात्रा की तबीयत बिगड़ने और डॉक्टर को दिखाने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता के पिता की शिकायत पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रबंधक देवेंद्र कुशवाहा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65(2), 115(2), 351(2) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 5(M)/6 के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने 6 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी देवेंद्र कुशवाहा का आपराधिक इतिहास रहा है। उसे वर्ष 2016 में मोबाइल कंपनियों के लिए फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी बनाने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ सदर कोतवाली में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट से संबंधित एक और मुकदमा (अपराध संख्या 0946/2016, धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी एवं 66 आईटी एक्ट) दर्ज है। फिलहाल, सदर कोतवाली पुलिस छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराने की तैयारी कर रही है। क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि विद्यालय प्रबंधक द्वारा छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qzj8AQc
Leave a Reply