देवरिया में महिला की संदिग्ध हालात में मौत:मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, 3 साल पहले हुई थी शादी

देवरिया जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका की नानी ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय चांदनी के रूप में हुई है। वह सचिन सोनकर की पत्नी और पकड़ी बाजार, देवबारी, सुरौली की निवासी थी। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में शोक का माहौल है। चांदनी की शादी कुछ साल पहले हुई थी। वह अपने पति और बच्चों के साथ रह रही थी। परिजनों के अनुसार, बचपन में ही उनके पिता गब्बू सोनकर का निधन हो गया था। इसके बाद चांदनी का पालन-पोषण उनकी नानी लालती देवी और मामा के पास मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के शहादतपुरा में हुआ था। करीब तीन साल पहले चांदनी का विवाह सचिन सोनकर से हुआ था। उनके दो बच्चे हैं – तीन साल की बेटी पोली और दो साल का बेटा कल्लू। मायके पक्ष ने चांदनी की मौत को संदिग्ध बताते हुए मामले की गहन जांच की मांग की है। सूरौली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WUv2ML0