देवरिया में पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र पर हमला:धारदार हथियार से किया वार, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के धनौती मठिया गांव में मंगलवार देर शाम पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक बच्चा भी चोटिल हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार शाम गांव का एक युवक पुरानी दुश्मनी को लेकर गाली-गलौज कर रहा था। घर के दरवाजे पर बैठे हरेन्द्र यादव (36) और उनके पिता फागू यादव (60) ने इसका विरोध किया। इससे नाराज होकर आरोपी वहां से चला गया। कुछ देर बाद आरोपी अपने परिजनों के साथ वापस लौटा। आरोप है कि उसने आते ही हरेन्द्र यादव और फागू यादव पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने आए हरेन्द्र के 10 वर्षीय बेटे अनमोल उर्फ डोलू को भी चोटें आईं। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने लहूलुहान हालत में तीनों घायलों को तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने हरेन्द्र और फागू यादव की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/m81gAEI