देवरिया में देवभूमि न्यास ने किया रक्तदान:न्यू कॉलोनी में 42 लोगों ने दिया रक्त, समाज सेवा का संकल्प मजबूत

देवरिया में देवभूमि न्यास के सदस्यों ने मंगलवार को समाज सेवा के संदेश को आगे बढ़ाते हुए स्वैच्छिक रक्तदान किया। यह कार्यक्रम न्यू कॉलोनी स्थित लाइफ चैरिटेबल ब्लड सेंटर में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 42 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा की। इस अवसर पर देवभूमि न्यास के प्रबंधक सच्चिदा सिंह राना ने कहा कि संगठन केवल धार्मिक या सांस्कृतिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाजहित के कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी इसका मूल उद्देश्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे असंख्य जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसायटी, गोरखपुर के उपाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने देवभूमि न्यास के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक अभियान समाज में सकारात्मक संदेश फैलाते हैं। रक्तदान करने वालों में आनंद श्रीवास्तव सोनू (पूर्व अध्यक्ष, छात्र संघ), डॉ. राजीव राय, अरुण कुमार मिश्रा, अनुपम मिश्रा, डॉ. एस.के. पाठक, गौरी शंकर जायसवाल, आदित्य रघुवंशी, आयुष प्रताप सिंह, सूर्यांश सिंह, रामनाथ शर्मा, रोशन बहादुर शाही, रजत सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, श्रेया आस्तिक तिवारी और मो. आज़ीम प्रमुख रहे। इसके अलावा, अखिलेंद्र शाही, महेश्वर सिंह, संजय शंकर मिश्रा, राकेश धर द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख अमित सिंह बबलू, डॉ. विपिन बिहारी शर्मा समेत कई अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और धन्यवाद ज्ञापन देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी सदस्यों ने समाज सेवा के इस अभियान को भविष्य में भी निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Lkz3JqG