देवरिया में इंटर कॉलेज में छात्रा से छेड़खानी केस:प्रिंसिपल और मैनेजर की 30-30 पेज रिपोर्ट, छात्रा ने प्रधानाचार्य पर लगाया था गंभीर आरोप
देवरिया। जिले के पथरदेवा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में चल रही जांच अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य और प्रबंधक ने अपनी-अपनी विस्तृत आख्या जांच अधिकारी को सौंप दी है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक (एडीआई ओएस) आर.एन. भारती अब दोनों रिपोर्टों और पहले से एकत्र साक्ष्यों की जांच कर आगे की कार्रवाई तय करेंगे। पूरा मामला तब सामने आया जब कक्षा 10 की छात्रा ने कॉलेज के प्रधानाचार्य पर छेड़खानी का आरोप लगाया था।छात्रा ने इस संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), गोरखपुर और पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत भेजी थी।शिकायत मिलने के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस देवरिया को जांच के निर्देश दिए। इसके बाद डीआईओएस शिवनारायण सिंह ने प्रारंभिक जांच की जिम्मेदारी सह जिला विद्यालय निरीक्षक आर.एन. भारती को सौंपी। शिक्षकों और छात्रों से हुई पूछताछ जांच अधिकारी आर.एन. भारती ने करीब एक सप्ताह पहले विद्यालय पहुंचकर घटना की विस्तृत जांच की।उन्होंने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं से अलग-अलग बातचीत कर तथ्यों की पुष्टि की। साथ ही, प्रधानाचार्य और प्रबंधक दोनों से अपने-अपने पक्ष में स्पष्टीकरण देने को कहा गया। दोनों पक्षों ने सौंपे 30-30 पेज के दस्तावेज सूत्रों के मुताबिक, आरोपी प्रधानाचार्य और कॉलेज प्रबंधक ने लगभग 30-30 पृष्ठों की रिपोर्ट तैयार कर जांच अधिकारी को सौंपी है।दोनों ने अपने पक्ष में घटनाक्रम, साक्ष्य और तर्कों का विस्तार से विवरण दिया है।इसी बीच कॉलेज प्रबंधक ने बीते शुक्रवार को छात्रा के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने गांव के कुछ ग्रामीणों से भी बातचीत कर स्थिति समझने की कोशिश की। आख्या मिल गई, साक्ष्यों की समीक्षा चल रही है जांच अधिकारी आर.एन. भारती ने बताया, “दोनों पक्षों की आख्या प्राप्त हो चुकी है। अब दस्तावेजों और साक्ष्यों का बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है। समीक्षा पूरी होने के बाद रिपोर्ट डीआईओएस को सौंपी जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।”
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vpAE8nx
Leave a Reply