देवरिया की रुद्रपुर में तहसील कर्मचारी की मौत:एसडीएम आवास परिसर में पानी लेते समय हादसा
देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील परिसर में एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुरुषोत्तम यादव नामक अर्दली एसडीएम आवास परिसर में पानी लेने के दौरान गिर गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 57 वर्षीय पुरुषोत्तम यादव, कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के गिदहा धनहा गांव के निवासी थे और रुद्रपुर तहसील में अर्दली के पद पर कार्यरत थे। शनिवार सुबह वे एसडीएम आवास परिसर में नल पर पानी लेने गए थे, तभी वे अचानक गिर गए। घटना के बाद, मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सीएचसी रुद्रपुर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर तहसील के अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। मृतक अपने पीछे पत्नी देवेंद्र देवी, पुत्र अमित और पुत्री उज्जाला को छोड़ गए हैं। एसडीएम रुद्रपुर ने पुरुषोत्तम यादव को एक कर्मठ और ईमानदार कर्मचारी बताते हुए उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। तहसील प्रशासन ने परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, तहसील परिसर में एक शोकसभा आयोजित की गई, जहां दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IOtjg48
Leave a Reply