दूसरे दिन 147 लोगों को अटलपुरम में प्लॉट का आवंटन:सेक्टर-1 में 322 प्लॉटों के सापेक्ष 283 प्लॉटों का लॉटरी से किया गया आवंटन

आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की नई टाउनशिप अटलपुरम के फेस-1 के सेक्टर 1 के लिए दूसरे दिन लॉटरी के माध्यम से 147 आवेदकों को प्लॉट का आवंटन किया गया। पहले दिन 136 आवेदकों को लॉटरी के माध्यम से प्लॉट एलॉट किए गए। इस तरह से सेक्टर-1 में 322 प्लॉटों के सापेक्ष 283 प्लॉटों का आवंटन हो चुका है।
फेस-1 के सेक्टर 2 और 3 के लिए भी 29 सितंबर से प्लॉटों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दो दिन चली आवंटन प्रक्रिया सेक्टर-1 के प्लॉटों के आवंटन की प्रक्रिया दो दिन चली। पहले दिन यानि 29 सितंबर को 136 LIG और HIG प्लॉटों का आवंटन हुआ। इसमें EWS श्रेणी के 62, LIG श्रेणी के 66, HIG श्रेणी के 8 थे। दूसरे दिन यानि 30 सितंबर को MIG-1 और MIG-3 श्रेणी के 147 प्लॉटों का आवंटन हुआ। 1842 आवेदन आए थे
322 प्लॉटों के लिए 1842 आवेदन आए थे। इसमें से 68 आवेदन किसी न किसी त्रुटि की वजह से खारिज हो गए हैं। अब 1774 आवेदकों को लॉटरी में शामिल किया गया। प्लॉट का रेट 29,500 रुपये/मीटर तय किया गया है। बच्चों ने निकाली लॉटरी
ग्वालियर रोड स्थित अटल पुरम योजना में फेस-1 के सेक्टर-1 भूखंड आवंटन के लिए आए आवेदन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को सूरसदन में लॉटरी के माध्यम से प्लॉटों का आवंटन हुआ। इस दौरान स्कूल के बच्चों से लॉटरी निकवाई गईं।
एक बॉक्स में आवेदक के नाम की पर्ची थी और दूसरे में भूखंड के नंबर की पर्ची। भूखंड के नंबर की पर्ची निकालने के बाद आवेदक के नाम की पर्ची निकाली गई। 5 अगस्त को लांच हुई थी योजना
अटलपुरम के फेस-1, सेक्टर-1 के लिए लगभग 6 गुना आवेदन आए हैं। ADA द्वारा आगरा-ग्वालियर हाईवे पर ककुआ-भांडई के बीच 138 हेक्टेयर में अटलपुरम टाउनशिप योजना विकसित की जा रही है। इस योजना का शुभारंभ 5 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा आगमन के दौरान मंडलायुक्त कार्यालय में किया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1PmKk5Y