दूसरी कंपनी के नाम से दवा बनाने का मामला:ड्रग विभाग की पूछताछ में पत्नी ने नहीं खोला मुंह, बेटी को पंजाब ले गई ANTF की टीम
कानपुर की श्री लक्ष्मी फार्म हाउस पर बन रही दूसरी कंपनी की दवाओं को लेकर ड्रग विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी हैं। ड्रग विभाग की टीम ने मंगलवार रात छापेमारी करते लाखों की दवा नील वाली गली से बरामद की थी। इस मामले में पंजाब पुलिस ने अभी फर्म के मालिक की बेटी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चोरी छिपे यहां पर बड़ी संख्या में दवाइयां बनाई जाती थी। ये काम पिछले 3 से 4 सालों से चल रहा था और ड्रग विभाग को इसकी भनक तक नहीं थी। पंजाब की ANTF की टीम ने कानपुर पुलिस से संपर्क किया और छापेमारी की कार्रवाई की गई। एल्कम लैब्रोटीन कंपनी के नाम से बना रहा था दवा ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान ने बताया कि राहुल अग्रवाल नाम का व्यक्ति पिछले कई सालों से एल्कम लैब्रोटीन कंपनी के नाम दवा बना रहा था। पंजाब की ANTF की टीम से मिली जानकारी के बात हम लोगों ने इस पर काम किया। छापा मारकर भंडाफोड़ किया। ये दवाएं बनाता था राहुल अग्रवाल कई प्रकार की दवाएं बनाता था। इसमें से एंटीबायोटिक इंजेक्शन, बुखार की दवा, दर्द निवारक दवा, गैस की, एंटी फंग्स दवा चोरी छिपे बना रहा था। ये दवाएं मानक के विपरीत है कि नहीं ये लैब की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। कहां से लाता था स्ट्रीप?
दवाओं के रैपर में लगने वाली स्ट्रीप कहां से लाता था इसकी अभी ड्रग विभाग जांच कर रहा हैं। छापेमारी के दौरान राहुल अग्रवाल तो मौके से फरार हो गया था, लेकिन उसकी बेटी वर्तिका अग्रवाल से पूछताछ की गई। मगर उसने भी टीम को कुछ नहीं बताया। इसके बाद पंजाब की टीम वर्तिका को अपने साथ ले गई। कलक्टरगंज थाने में लिखाई FIR
कलक्टरगंज थाने में ड्रग विभाग की टीम ने राहुल अग्रवाल और पत्नी पायल अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई हैं। इसमें विभाग ने लिखा है कि मानकों के विपरीत यहां पर दवाएं बनाई जा रही थी, जिसका लाइसेंस भी नहीं था। रेखा सचान ने बताया कि हम लोग हम सबसे पहले ये देख रहे हैं कि आखिर ये दवा का कारोबार कब से यहां चल रहा था। इसके अलावा ये दवा कहां-कहां पर सप्लाई होती थी। ये सब बाते जानने के लिए राहुल अग्रवाल का सामना आना बहुत जरूरी हैं। बेटी ने नहीं उगले कोई राज
टीम से बेटी वर्तिका अग्रवाल से कई सवाल पूछे लेकिन वो टीम से ये ही कहती रही कि मुझे जानकारी नहीं हैं। टीम ये भी नहीं कबुलवा सकी कि ये कारोबार कब से चल रहा था। हालांकि राहुल अग्रवाल की तलाश के लिए टीम ने छापेमारी शुरू कर दी हैं। वहीं, पंजाब की ANTF की टीम बेटी वर्तिका को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई हैं। 25 लाख रुपए बरामद हुआ था कैश
टीम ने मौके से 25 लाख रुपए और करीब 4 लाख रुपए की दवाएं बरामद की थी। ड्रग विभाग का कहना था कि राहुल अग्रवाल के पास दवा बनाने का कोई लाइसेंस नहीं था, फिर भी वह यहां पर दवा बना रहा था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NXQfWBH
Leave a Reply