दूध व्यापार विवाद में घर में घुसकर धमकी, दो गिरफ्तार:बदायूं में तमंचे के साथ पकड़े गए आरोपी, पुलिस ने मामला दर्ज किया

बदायूं में दूध के व्यापार को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को घर में घुसकर तमंचे से जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा बरामद किया है। यह घटना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव की है। पीड़ित अनिल कुमार जो दूध का व्यापार करते हैं। उन्होंने बताया कि करीब एक महीने पहले उनका उझानी बरी वाला बाईपास निवासी शशांक माहेश्वरी से दूध के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद शशांक ने कई बार अनिल को घेरने का प्रयास किया, जिससे अनिल ने उझानी की ओर जाना छोड़ दिया था। शनिवार शाम को जब अनिल दूध देकर वापस आ रहे थे, तब गांव के बाहर शशांक माहेश्वरी ने उन्हें रोकने और जान से मारने का प्रयास किया। अनिल किसी तरह बचकर अपने घर पहुंचे। इसके बाद शशांक माहेश्वरी अपने साथी उझानी के मोहल्ला नारायणगंज निवासी माधव मित्तल के साथ अनिल के घर पहुंचे और तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देने लगे। अनिल के शोर मचाने पर उनके भाई सुनील कुमार और मोहल्ले के मटरू लाल, नंदराम, सुरेश चंद्र, अखिलेश सिंह सहित अन्य लोगों ने दोनों आरोपियों को तमंचे सहित मौके पर ही पकड़ लिया। उन्हें दातागंज कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/b7kuiAg