दुष्कर्म मामले में बरी पूर्व सांसद अतुल राय जमानिया पहुंचे:बसपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, दिवंगत प्रत्याशी के परिजनों से मिले
गाजीपुर जिले के जमानियां नगर क्षेत्र में शनिवार को घोसी लोकसभा के पूर्व सांसद अतुल राय का बसपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। दुष्कर्म के एक मामले में बरी होने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। वे यहां दिवंगत नगर पालिका अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी रहमतुल्लाह उर्फ बाबू भाई के आवास पर पहुंचे। पूर्व सांसद राय ने दिवंगत प्रत्याशी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने उनके आगमन पर खुशी व्यक्त की। समर्थकों से बातचीत करते हुए अतुल राय ने कहा कि भले ही वे घोसी से सांसद रहे हों, लेकिन उनकी राजनीतिक पहचान जमानियां से ही जुड़ी है। उन्होंने जमानियां की जनता द्वारा दिए गए स्नेह और प्यार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वे यहां की जनता की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर बसपा कार्यकर्ता धनन्जय मौर्य, अभिषेक राय, व्यास मुनीराम, शरफराज, एजाज, मेराज, एनाम, आजाद, गुड्डु, मोनू मौर्य, अकील अंसारी, चुर खा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कौन हैं अतुल राय अतुल राय बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से जुड़े नेता हैं। वे वर्ष 2019 में घोसी लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे। मूल रूप से गाजीपुर जनपद के बीरपुर गांव निवासी हैं और वाराणसी से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद राजनीति में सक्रिय हुए। राजनीति में उनकी गिनती बाहुबली नेताओं में की जाती है। उन पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी और आपराधिक साजिश जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज रहे हैं। उनका नाम पहली बार 2009 में रंगदारी के एक मामले में उछला था। विवादों में रहा राजनीतिक सफर मई 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के कुछ ही समय बाद, वाराणसी के लंका थाने में एक युवती ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। आरोप था कि उन्होंने युवती को बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। इस मामले में वे काफ़ी समय तक फ़रार रहे और चुनाव के बाद अदालत में आत्मसमर्पण किया। इसके बाद उन्हें प्रयागराज की नैनी जेल भेज दिया गया। हालांकि, अगस्त 2022 में वाराणसी की विशेष MP-MLA अदालत ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया। अदालत ने पाया कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ पुख्ता सबूत पेश नहीं कर सका। इसके बावजूद उन पर दर्ज अन्य मुकदमों के चलते वे लंबे समय तक जेल में ही रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZGWqrHQ
Leave a Reply