दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज:बस्ती में एक युवक घायल, 25 मिनट तक चला धरना-प्रदर्शन
बस्ती शहर में मंगलवार देर रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कंपनी बाग के पास पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच झड़प हो गई। हुड़दंग मचाने वालों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे अफरातफरी मच गई और एक युवक के सिर में चोट आई। यह घटना रात करीब 2 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमहट घाट की ओर जा रहे विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने व्यवस्था में बाधा डालने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठियां भांज दीं, जिससे भगदड़ मच गई। लाठीचार्ज की सूचना मिलते ही सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी मौके पर पहुंचे। दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में करीब 25 मिनट तक धरना दिया और नारेबाजी की। अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ और सड़क पर लगा जाम हटाया गया। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
सीओ सदर ने बताया कि विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस बल तैनात था, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/T0waEWg
Leave a Reply